Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 04:17
नई दिल्ली: चर्चित फिल्म अभिनेत्री रेखा ने आज मनोनीत सदस्य के रूप में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। रेखा गणेशन ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ के लिए नाम पुकारे जाने पर और उनके शपथ लेने के बाद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया।
रेखा के शपथ ग्रहण करने के बाद सभापति हामिद अंसारी ने उन्हें बधाई दी। रेखा ने हाथ जोड़कर सदन में मौजूद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विपक्ष के नेता अरूण जेटली सहित अन्य सदस्यों का अभिवादन किया।
रेखा सदन की बैठक शुरू होने के कुछ मिनट पहले आयीं और मनोनीत सदस्य एच के दुआ ने उन्हें अपनी सीट दी। रेखा को सदन में 99 नंबर की सीट मिली है।
जया बच्चन कुछ समय पहले ही सदन में आ गयी थीं और हिंदी फिल्मों की दोनों चर्चित अभिनेत्रियों ने एक दूसरे का अभिवादन नहीं किया। शपथ ग्रहण करने के बाद रेखा अपनी सीट पर आयी। उनके एक ओर मनोनीत अनु आगा की सीट है। दूसरी ओर मनोनीत अशोक एस गांगुली की सीट है। गांगुली के बगल में बैठे जावेद अख्तर को रेखा से कुछ बातचीत करते देखा गया। प्रश्नकाल के दौरान 11 बजकर करीब 20 मिनट पर रेखा सदन से बाहर चली गयीं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 09:09