Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 20:24
मुंबई : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक चलती बस में 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और बेरहम तरीके से मारपीट की घटना पर देश की नामचीन फिल्मी हस्तियों ने आज कड़ी प्रतिक्रिया जताई और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की।
बॉलीवुड की नामचीन कोरियोग्राफर फराह खान ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा कि कई बार मैं महसूस करती हूं कि यहां (भारत में) शरियत कानून अच्छा काम करेगा। हम बर्बर लोगों के देश में तब्दील हो रहे हैं । बलात्कार करने वालों को नपुंसक बना देने से समाज में अच्छा संदेश जाएगा।
बालीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने कहा कि आज सुबह अखबार में दिल्ली में एक बस में सामूहिक बलात्कार की ह्दय विदारक, स्तब्ध कर देने वाली और दुखद घटना के बारे में पढ़ा। मेरी संवेदनाएं पीड़ित लड़की और उसके परिवार के साथ है। मैं आशा करती हूं कि जिन लोगों को इस गंभीर अपराध के लिये दोषी पाया जाएगा, उन्हें सार्वजनिक रूप से सजा दी जाएगी। महिलाओं के अधिकारों के लिये आवाज उठाने वाली अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि यदि दिल्ली सरकार सभी बलात्कार के पीड़ितों को न्याय देना चाहती है तो सभी मामलों की एक त्वरित अदालत में सुनवाई की जाए और अधिकतम 60 दिनों के अंदर उसका फैसला कर दिया जाए।
अभिनेत्री पायल रोहतगी ने ट्विटर पर कहा कि भारत में बलात्कार के पीड़ितों के लिये आवश्यक रूप से एक त्वरित न्याय प्रणाली होना चाहिये और बलात्कारियों को जल्द सजा दी जानी चाहिए। नवोदित अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा कि बलात्कारियों को मौत की सजा देने से इस समस्या से निजात नहीं मिलने वाली है । हर रोज महिलाओं का सम्मान करना होगा।
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा कि पुलिस के जरिये निगरानी मदद करती है लेकिन यौन हमले रोकने के लिये सबसे अच्छा तरीका है कि बलात्कारियों को सरेआम कोड़े लगाए जाएं। अब कोई और दया नहीं। फिल्मकार प्रीतीश नंदी ने कहा कि जिसके अंदर आत्म सम्मान है, उसे दिल्ली में बलात्कार के मामले रोकने में असफल रहने के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए। संगीतकार विशाल ददलानी ने कहा कि इसे सिर्फ दिल्ली की समस्या के रूप में नहीं देखना चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा में कमी पूरे देश की स्थानीय समस्या है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 20:24