Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 22:25
नई दिल्ली : नृत्य और फिल्म निर्देशक रेमो डीसूजा ने अपनी फिल्म `एबीसीडी -एनीबडी कैन डांस` के बेजुबान गाने की कुछ नृत्य शैली की कॉपीराइट कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, `फिल्म की तरह नृत्य शैली भी रचनात्मक कार्य हैं। अगर एक कहानी और गाने को कॉपीराइट मिल सकता है। नृत्य शैली को क्यों नहीं? मैं इसे आगे ले जाना चाहता हूं और मैंने गाने में जो नृत्य शैली इजाद की है उसकी कॉपीराइट लेना चाहता हूं। यह अब तक का ऐसा पहला गाना होगा।`
`बेजुबान` गाने में मुख्य कलाकार के साथ `सो यू थिंक यू कैन डांस` के विजेता बारिश में नृत्य करते नजर आएंगे। रेमो ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि कोई इसका अनुकरण करे।" इस थ्री डी फिल्म में रिएलिटी शो `डांस इंडिया डांस` में भाग ले चुके प्रतिभागी अभिनय कर रहे हैं। इसका प्रदर्शन आठ फरवरी को किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 22:25