‘रैट रेस’ में करिश्मा को नहीं यकीन - Zee News हिंदी

‘रैट रेस’ में करिश्मा को नहीं यकीन



नई दिल्ली : छह साल बाद वापसी के लिए तैयार करिश्मा कपूर अदाकारी को भले ही अपना शौक मानती हों लेकिन उनका कहना है कि अब उनकी प्राथमिकताएं बदल गयी है और वह ‘रैट रेस’ में शामिल नहीं हैं।

 

अपने पति संजय कपूर से शादी के बाद दो बच्चों की मां बन चुकी करिश्मा का कहना है कि वह ‘रैट रेस’ में शामिल नहीं है और अपनी रुचि के मुताबिक ही फिल्में करना चाहती हैं। अदाकारा कहती हैं कि सेट पर वापसी करना काफी रोमांचक है। अभिनय का हमेशा से शौक रहा है और आज मुझ पर कोई दबाव नहीं है। यह केवल अपने प्यार के लिए है। मैं अपनी गति से ही फिल्में करना चाहती हूं क्योंकि परिवार और बच्चे मेरी शीर्ष प्राथमिकता है।

 

करिश्मा ‘डेंजरस इश्क’ से वापसी करने वाली हैं और यह फिल्म इसी सप्ताह सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म के बारे में करिश्मा कहती हैं कि यह एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है। मैंने इससे पहले इस तरह की फिल्म कभी नहीं की। इस तरह का कुछ अलग करने के लिए मैं बेकरार थी। मैं नहीं चाहती कि एक ही भूमिका में बार-बार मुझे प्रशंसक देखे।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 20:44

comments powered by Disqus