Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 14:57
मुंबई : पिछले सप्ताह रिलीज हुई ‘रॉकस्टार’ के बाद ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान एक और संगीत प्रधान रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाना था’ के साथ धमाका करने वाले है।
इस फिल्म का निर्देशन गौतम मेनन ने किया है, जो इससे पहले ‘रहना है तेरे दिल में’ बना चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि मेनन की फिल्म का प्रोमो ‘रॉकस्टार’ के साथ ही रिलीज होना था लेकिन रहमान के रणबीर खान अभिनीत फिल्म में व्यस्तता के कारण ‘एक दीवाना था’ का संगीत तैयार नहीं हो पाया जिसके कारण इसका प्रोमो प्रदर्शित नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा, ‘रॉकस्टार इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्म थी। कई फिल्मकार अपनी फिल्म का प्रोमो इस के साथ रिलीज करना चाहते थे। फॉक्स स्टार स्टूडियो भी इम्तियाज अली की फिल्म के साथ प्रोमो रिलीज करना चाहती थी, जिसने ‘एक दीवाना था’ का निर्माण किया है।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 20:27