Last Updated: Friday, November 11, 2011, 09:19
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप रणवीर कपूर स्टारर रॉकस्टार की तारीफों की पुल बांध रहे हैं उनका कहना है कि यह दिल की गहराइयों तक जाने वाली फिल्म है।
अनुराग का कहना है कि यह अभी तक इम्तियाज अली की बनाई हुई सबसे अच्छी फिल्म है। अली ने इससे पहले ‘जब वी मेट’ और ‘लव आज कल’ जैसी हिट फिल्में भी बनाई हैं।
कश्यप ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘रॉकस्टार रॉक पर बनी फिल्म नहीं है यह एक व्यक्ति की कहानी है। यह फिल्मों का एक नया दौर है। मैं इसे अभी भी अपने जेहन से निकाल नहीं पा रहा। यह इम्तियाज अली की सबसे अच्छी फिल्म है। एक प्रेम कहानी ऐसे ही कही जानी चाहिए। दिल की गहराइयों तक जाने वाली। अभी भी इसे आत्मसात करने की कोशिश कर रहा हूं।’’ यह फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 14:49