‘रॉक द शादी’ की शूटिंग का बेसब्री से इंतजार: जेनेलिया

‘रॉक द शादी’ की शूटिंग का बेसब्री से इंतजार: जेनेलिया

‘रॉक द शादी’ की शूटिंग का बेसब्री से इंतजार: जेनेलियानई दिल्ली : अभिनेत्री जेनेलिया डि सूजा ने कहा है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘रॉक द शादी’ के साथ क्या हो रहा है लेकिन वह इसके लिये जल्द शूटिंग शुरू करने को उत्सुक हैं। जीवन के 25 बसंत देख चुकी जेनेलिया इस हास्य फिल्म में अभिनेता अभय देओल के साथ नजर आयेंगी। इस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह करेंगे।

जेनेलिया ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि फिल्म के साथ क्या हो रहा है। मैं समझती हूं कि निर्माताओं को इसके बारे में ज्यादा जानकारी होगी लेकिन मुझे आशा है कि इसकी वापसी होगी और शूटिंग शुरू होगी। यह एक शानदार पटकथा है।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 19:56

comments powered by Disqus