Last Updated: Monday, November 12, 2012, 15:27

नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान को बॉलीवुड में रोमांस का बादशाह माना जाता है। वैसे जहां कई लोग रोमांस के लिए पर्दे पर सितारों के बीच की केमिस्ट्रिी को महत्वपूर्ण मानते हैं, वहीं शाहरुख इसके लिए सहजता को तरजीह देते हैं। सैंतालीस वर्षीय शाहरुख ने काजोल, रानी मुखर्जी व करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों के साथ कई रोमांस प्रधान फिल्में दी हैं। वह कहते हैं कि रोमांस का मतलब नाच-गाने के अलावा और भी बहुत कुछ है।
शाहरुख ने रविवार एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रोमांस का मतलब केवल गीत नहीं हैं। जब आप रोमांस प्रधान फिल्में करते हैं तो आपका सहज होना आवश्यक है। मेरे लिए इसका मतलब अच्छी केमिस्ट्री नहीं, सितारों के बीच की बेहतर सहजता है। किसी लड़की की आंखों में देखकर उसके सामने प्यार का इजहार करना और फिर किसी अन्य लड़की के साथ ऐसा ही करना वास्तव में बहुत कठिन है।
उन्होंने कहा कि जब आपको ऐसी खूबसूरत लड़कियों के साथ रोमांस का मौका मिलता है तो आपका काम आसान हो जाता है।
मंगलवार यानी दीपावली के दिन प्रदर्शित होने जा रही अपनी नई फिल्म `जब तक है जान` में शाहरुख दो अभिनेत्रियों कैटरीना कैफ व अनुष्का शर्मा के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन दिवंगत यश चोपड़ा ने किया है। इसे प्रेम-त्रिकोण पर आधारित फिल्म बताया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 15:27