Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 14:14

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का आज 42वां बर्थडे है। आज का बर्थडे वह खास तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड करीना कपूर के साथ लंदन मे सेलिब्रेट कर रहे हैं। करीना ने उनके जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए खास तैयारियां की है।
दोनों कुछ दिन पहले ही लंदन पहुंच गए हैं। यह जोड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों में काफी बिजी है। जहां करीना मधुर भंडारकर की फिल्म हिरोईन में बिजी है तो दूसरी तरफ सैफ अली खान अपनी होम प्रोडक्शन गो,गोवा,गॉन में बिजी है।
इसलिए सैफ अली खान के बर्थडे के लिए जोड़े ने खास तौर पर लंदन जाने का फैसला किया क्योंकि करीना सैफ का बर्थडे लंदन में ही खास तरीके से मनाना चाहती थी।
एक सूत्र ने डीएनए अखबार के साथ बातचीत में कहा कि सैफ को बर्थडे के मौके पर केक काटना पसंद नहीं है इसलिए वह करीना के साथ किसी रेस्टोरेंट में डिनर करेंगे। दोनों इस बार मीडिया की नजरों से बचना चाहते थे इसलिए उन्होंने लंदन जाने का फैसला किया ताकि वह एक दूसरे के साथ कुछ वक्त बिता सके।
First Published: Thursday, August 16, 2012, 13:44