Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 10:53

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड अदाकार सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब यह कहा जा रहा है कि दोनों की शादी देश में नहीं बल्कि लंदन में होगी। सूत्रों के मुतबिक यह कहा जा रहा है कि सैफ अली खान की मां पटौदी यहां शादी इसलिए नहीं चाहती कि यहां शादी के मौके पर मीडिया का जमावड़ा होगा और वह उससे बचना चाहती है। इसलिए मीडिया से बचने के लिए सैफ और करीना की शादी लंदन में करने का फैसला लिया गया है ।
हालाकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर सूत्रों की मानें तो सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने अपने एक करीबी से यह शादी लंदन में होने की संभावना व्यक्त की है।
पहले यह शादी अक्टूबर में होने वाली थी पर कुछ दिनों पहले सैफ ने साल के अंत में शादी करने की बात करके सबको चौंका दिया था।
परिवार के एक करीबी ने बताया कि पूरा पटौदी परिवार अगले हफ्ते भोपाल जाने वाला है। वहा से लौटने के बाद ही शादी की वास्तविक जगह का ऐलान किया जाएगा।
सैफ की बहन सोहा अली खान फिलहाल किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचती नजर आ रही थी। करीना कपूर के प्रवक्ता ने कहा कि हम पूरी दुनिया को ऐलान कर बताएंगे कि शादी कब और कहां होगी।
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 10:53