‘लघु फिल्में युवाओं के लिए शानदार प्लेटफॉर्म’

‘लघु फिल्में युवाओं के लिए शानदार प्लेटफॉर्म’

‘लघु फिल्में युवाओं के लिए शानदार प्लेटफॉर्म’  मुम्बई: फिल्मकार संजय गुप्ता ने लघु फिल्मों को बढ़ावा देने सम्बंधी `मंडे प्रीमियर` नाम के एक अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि यह युवा फिल्मकारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार प्लेटफार्म है। इस अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को लेगरबे रेस्टोरेंट और पब में हुई और अब यह बांद्रा स्थित इस रेस्टोरेंट में नियमित तौर पर आयोजित होगा।

गुप्ता ने बांद्रा के इस पब का सोमवार को दौरा किया और इस अभियान को अपना समर्थन जताया। मंडे प्रीमियर का आयोजन लार्ज शॉर्ट फिल्म्स नाम की एक संस्था के सहयोग से किया जा रहा है।

संजय ने कहा, "यह अच्छा तरीका है क्योंकि इससे देश भर के युवा फिल्मकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इससे वे अपनी मनचाही फिल्में बनाकर बॉलीवुड में प्रवेश का रास्ता बना सकते हैं।"

लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की शुरुआत फिल्मकार अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, चाकरी टोलेटी और समर खान ने की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 14:04

comments powered by Disqus