Last Updated: Monday, April 1, 2013, 12:21

मुम्बई: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अपनी छोटी बहन पार्श्व गायिका आशा भोंसले को एक कार्यक्रम के दौरान हृदयनाथ मंगेशकर अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर लता अपने सभी भाई-बहनों के साथ मौजूद थीं। आशा ने अपने छह साल के गायन करियर में `दम मारो दम`, `मेहबूबा मेहबूबा`, `मेरा कुछ सामान`, `पिया तू अब तो आजा`, `चुरा लिया है तुमने` और `दिल चीज क्या है` जैसे सदाबहार गाने दिए हैं।
उन्होंने रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में तीन घंटे तक लाइव प्रस्तुति दी।
79 वर्षीया आशा को इस अवसर पर सम्मान स्वरूप 1,00,000 रुपये की राशि दी गई और उन्होंने कहा कि वह इसमें कुछ और पैसे जोड़कर सूखा प्रभावित लोगों को दान करेंगी।
इस अवसर पर उनके भाई हृदयनाथ, बहनें उषा और मीना भी मौजूद थीं। हृदयनाथ ने आशा के साथ कुछ गाने भी गाए। कम ही मौकों पर मंगेशकर भाई-बहनों को साथ-साथ देखा जाता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 12:21