‘लव, सेक्स और धोखा' के लिए नुसरत को नहीं मिला एक भी पैसा’| I didn’t receive a single penny for ‘Love, Sex aur Dhokha’: Nushrat

‘लव, सेक्स और धोखा' के लिए नुसरत को नहीं मिला एक भी पैसा’

‘लव, सेक्स और धोखा' के लिए नुसरत को नहीं मिला एक भी पैसा’ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : अभिनेत्री नुसरत भरूचा का कहना है कि फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ के लिए उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला। अपनी आगामी फिल्म ‘आकाश वाणी’ की तैयारी में जुटी नुसरत ने अपनी फिल्मों के बारे में ज़ी न्यूज से खास बातचीत की।

यह पूछे जाने पर कि करियर की शुरुआत में उन्होंने किसके निर्देशन में फिल्म करने की सोची थी। इस पर नुसरत ने बताया कि दिबाकर बनर्जी कि ‘ओए लकी, लकी ओए’ देखने के बाद मैंने सोचा था कि दिबाकर के साथ अगर मुफ्त में भी काम करने का मौका मिलेगा तो मैं करूंगी।

अभिनेत्री ने कहा, ‘और ऐसा ही हुआ। मुझे लव, सेक्स और धोखा के लिए पैसे नहीं मिले। लेकिन इस फिल्म के सफल होने के बाद मैंने सोचा कि मेरे पास फिल्मों के प्रस्ताव आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

नुसरत ने बताया कि बॉलीवुड में सफलता मिलने के बाद भी यह जरूरी नहीं कि आपको फिल्में मिलने लगें। अभिनेता एवं अभिनेत्री की सफलता में अंतर होता है।


First Published: Wednesday, January 23, 2013, 19:34

comments powered by Disqus