Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 16:50
जी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : फरवरी 2011 से अपने परिवार के साथ लापता बॉलीवुड तारिका लैला खान की जम्मू-कश्मीर में या तो हत्या कर दी गई है अथवा वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की कैद में हैं।
रपटों के मताबिक, महाराष्ट्र आतंकवाद-निरोधी दस्ते (एटीएस) ने आशंका जताई है कि लैला खान के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एवं लश्कर-ए-तैयबा के साथ सम्बंध हैं।
लैला जिनका वास्तविक नाम रेश्मा पटेल है, उन्हें अंतिम बार फिल्म ‘वफा’ में अभिनेता राजेश खन्ना के साथ देखा गया था। लैला पिछले वर्ष मुम्बई से अपनी माता सलीना पटेल, बहन अजमीना पटेल और सौतेले पिता आसिफ शेख और एक भाई के साथ लापता हैं।
लैला जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में एक शादी में शामिल होने के लिए मुम्बई से निकली थीं।
लैला के पिता नादिर पटेल को संदेह है कि उनकी बेटी के साथ कुछ बहुत बुरा हुआ होगा।
सूत्रों के मुताबिक, लैला लश्कर के एक संदिग्ध आतंकवादी परवेज इकबाल टाक के सम्पर्क में थी। दल्ली उच्च न्यायालय के समीप हुए विस्फोटों की जांच के दौरान खुफिया एजेंसियों को लैला पर संदेह हुआ।
खुफिया एजेंसियों का मानना है कि दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट में वांछित आतंकवादी जुनैद अकरम मलिक की तरह ही लैला की हत्या किश्तवाड़ में कर दी गई होगी।
समझा जाता है कि लैला ने अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ मुम्बई की रेकी की थी और कुछ स्थानों के के बारे में जानकारियां लश्कर-ए-तैयबा को सौंपी।
बीते गुरुवार को महाराष्ट्र एटीएस की विशेष टीम ने जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के साथ लैला एवं उनके परिजनों से जुड़े दस्तावेज एवं वस्तुएं बरामद कीं।
First Published: Sunday, June 10, 2012, 16:50