Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 08:31
मुंबई: विधु विनोद चोपड़ा को बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई उनकी अगली फिल्म फरारी की सवारी में विद्या बालन के ‘लावणी’ को आइटम नंबर कहकर पुकारे।
विधु कहते हैं,‘मुझे आइटम नंबर शब्द ही नहीं पसंद। आइटम नंबर का मतलब है कि फिल्म अच्छी नहीं है इसलिए हमने एक आइटम गर्ल को इसमें आइटम सॉन्ग करने के लिए ले लिया है। इस फिल्म में हम ‘लावणी’(महाराष्ट्रीय लोक नृत्य) कर रहे हैं। यह एक शादी का दृश्य है जिसमें शामिल होने शर्मन जोशी जाते हैं।’
वैसे तो विद्या और विधु परिणीता और लगे रहो मुन्ना भाई में काम कर चुके हैं लेकिन फरारी की सवारी पहली फिल्म होगी जिसमें विद्या कोई आइटम सॉन्ग जैसा कुछ करेंगी।
विद्या को इस गीत के लिए साइन करने के बारे में विधु बताते हैं कि फिल्म के निर्देशक राजेश मपुस्कर डांसर्स को देखने के लिए पुणे गए थे। वहां से उन्होंने विधु को संदेश भेजकर कहा कि इस गाने में विद्या को ले लो। लेकिन विधु ने उन्हें मना कर दिया। फिर राजेश ने उन्हें दोबारा कहा तो विधु ने विद्या को संदेश भेजा । विद्या ने विधु को जवाब में कहा कि वे तो पिछले 15 साल से लावणी करने के लिए तरस रही हैं। विधु बताते हैं कि विद्या ने इस नृत्य की बारीकियां सीखने के लिए लगभग 15 दिन लिए।
विधु का मानना है कि वे फिल्में पुरूष प्रधान, महिला प्रधान या आइटम नंबरों के हिसाब से नहीं बनाते। उनका यकीन उस अच्छी कहानी में हैं जो कि अच्छी तरह से बयां की गई हो। फरारी की सवारी में शर्मन जोशी और बोमन ईरानी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म 15 जून को सिनेमाघरों में आनी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 14:01