लास एंजिल्‍स में होगा `विश्वरूप` का प्रीमियर

लास एंजिल्‍स में होगा `विश्वरूप` का प्रीमियर

लास एंजिल्‍स में होगा `विश्वरूप` का प्रीमियरमुम्बई : अभिनेता कमल हासन की फिल्म `विश्वरूप` का प्रीमियर 10 दिसम्बर को लास एंजेलिस में होगा। फिल्म के `डाइरेक्ट टू होम` (डीटीएच) के जरिए प्रदर्शित करने के उनके फैसले पर उत्तर भारत के सिनेमाघर मालिकों ने आपत्ति जताई थी। कमल द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल और हिंदी भाषा में बनी है। तमिल संस्करण का नाम `विश्वरुपम` और हिंदी संस्करण का `विश्वरुप` है।

कमल ने कहा कि हमें पता है कि ये सारी समस्या उत्पन्न होगी। दुनिया में कही भी किसी नई फिल्म का डीटीएच पर प्रीमियर नहीं हुआ है। मैं यह चुनौैती लेने जा रहा हूं क्योंकि यह फिल्म देखने के अनुभव को बदल देगी। हम लास एंजेलिस में 10 जनवरी को इसका प्रीमियर करेंगे। फिल्म की फैशन डिजायनर और कमल की साझीदार गौतमी फिल्म से जुड़े अन्य लोगों से पहले लास एंजेलिस पहुंच चुकी हैं।

कमल का मानना है कि डीटीएच प्रीमियर से फिल्म के सिनेमाघरों से होने वाले व्यवसाय पर असर नहीं पड़ेगा। कमल ने कहा कि अकेले तमिलनाडु में हमारे पास 400 सिनेमाघर उपलब्ध हैं। हमें मलेशिया और सिंगापुर के सभी सिनेमाघरों से हरी झंडी मिल चुकी है। केरल सरकार भी हमारी डीटीएच योजना में हमारा साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के जाने माने निर्माता-निर्देशक दैसारी नारायण राव ने `विश्वरुपम` के वितरण की जिम्मेदारी ली है। उन्हें विश्वास है कि डीटीएच प्रदर्शन से इसके सिनेमाघर के कारोबार पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह कहा कि अब वह यह फिल्म उत्तर भारत में डीटीएच पर प्रदर्शित करेंगे और यह 11 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमारे पास उत्तर भारत में सिनेमाघर मौजूद हैं। लेकिन उतने नहीं जितनी जरूरत है। हमें 900 सिनेमाघरों की जरूरत है। ये हमारे लक्ष्य से कम है। इस बीच, कमल की यह फिल्म भारत में डीटीएच पर 10 जनवरी को प्रदर्शित की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 15:54

comments powered by Disqus