Last Updated: Monday, January 2, 2012, 14:58
लॉस एंजिल्स : परेशानियों में घिरी अदाकारा लिंडसे लोहान के कैलिफोर्निया स्थित घर में कथित तौर पर एक अजनबी घुस आया और जाने से इंकार कर दिया।
टीएमजेड के मुताबिक, डरी सहमी 25 साल की लोहान को पुलिस को फोन करके बुलाना पड़ा जब एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दरवाजा खटखटा कर अदाकारा से बात करने की इच्छा जाहिर की।
लोहान ने दरवाजे के पीछे से व्यक्ति से बातचीत की लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस को लोहान के घर एक घुसपैठिए के घुस आने की खबर मिली। पुलिस के अनुसार, अजनबी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 20:28