Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 08:55
लॉस एंजिल्स : संकटग्रस्त अदाकारा लिंडसे लोहान को बेवर्ली हिल्स स्थित मकान से बाहर होना पड़ सकता है क्योंकि उनके पास किराया अदा करने के लिए भी पैसे नहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पैसे नहीं होने के कारण लोहान मकान के पट्टे से हटना चाहती हैं। इस मकान को उन्होंने ‘लिज एंड डिक’ फिल्म साइन करने के बाद इस साल के शुरू में किराए पर लिया था।
कर नहीं चुकाने के कारण अधिकारियों ने उनके बैंक खाते सील कर दिए थे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। मकान का पट्टा फरवरी 2013 तक है। मकान मालिक ने उन्हेंह आगाह किया है कि पट्टा तोड़ने पर उन्हें भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 08:55