Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 07:06
लंदन : हमेशा विवादों में घिरे रहने वाली लिंडसे लोहान ने एक समारोह में सफाईकर्मी को 100 डॉलर दिये।
फीमेलफर्स्ट के अनुसार व्हाइट हाउस पत्रकारों के सालाना भोज के अवसर पर उन्होंने अपने वकील के साथ शिरकत की।
वहां उनकी मुलाकात एक बुजुर्ग स्पेनी महिला सफाईकर्मी से हुई जिसकी मेहनत से लोहान प्रभावित हो गईं।
उन्होंने उस महिला को अपने पर्स से 100 डॉलर निकाल कर दे दिये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 12:36