लिंडसे लोहान पर सुनवाई 19 अक्टूबर को - Zee News हिंदी

लिंडसे लोहान पर सुनवाई 19 अक्टूबर को



लंदन : अदालत के आदेश की अवहेलना करने के कारण मुसीबतों से घिरी हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान को सजा सुनाने के लिए अदालत ने एक बार फिर से 19 अक्तूबर की तारीख दी है।

 

फीमेल फर्स्ट की खबरों के मुताबिक, जनवरी में एक बुटीक से 2,500 अमेरिकी डॉलर की नेकलस चुराने पर न्यायाधीश स्टीफनी साउटनेर ने 25 वर्षीय अभिनेत्री को चिकित्सक से परामर्श लेने की सजा सुनाई थी। लेकिन अभिनेत्री ने ऐसा नहीं किया है।

 

हालांकि 35 दिनों तक अपने घर में नजरबंद रहने वाली लोहान ने दावा किया है कि उसने फोन पर अपने चिकित्सक से परामर्श लिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 16:26

comments powered by Disqus