लिज हर्ले बोलीं-हां, मेरा शेन वार्न के साथ हुआ अलगाव

लिज हर्ले बोलीं-हां, मेरा शेन वार्न के साथ हुआ अलगाव

लिज हर्ले बोलीं-हां, मेरा शेन वार्न के साथ हुआ अलगाव लंदन : मॉडल और अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले ने महान क्रिकेटर शेन वार्न के साथ अपने अलगाव की बात की पुष्टि की है। इस 48 वर्षीय खूबसूरत मॉडल ने अपने जीवन की हाल की घटनाओं के बारे में प्रशंसकों को जानकारी नहीं दे पाने के लिए उनसे माफी मांगी।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हाल के दिनों में ट्विटर पर अपनी चुप्पी को लेकर मैं अपने प्रशंसकों से माफी मांगती हूं क्योंकि इस वक्त यह सब मेरे लिए कुछ ज्यादा ही निजी मामला था। हर्ले के ट्विटर पर पोस्ट करने के कुछ ही समय बाद वार्न ने पोस्ट किया कि मेरे और एलिजाबेथ हर्ले के बारे में जो भी खबरें आ रही हैं, वे सब बकवास हैं। हां, हम अपने कुछ निजी मसलों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 14:29

comments powered by Disqus