लीक हुई ‘ट्रांसफॉमर्स’ की स्क्रिप्ट फर्जी: माइकल बे

लीक हुई ‘ट्रांसफॉमर्स’ की स्क्रिप्ट फर्जी: माइकल बे

लंदन : निर्देशक माइकल बे ने उन खबरों का खंडन किया है कि उनकी ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ श्रृंखला की नयी फिल्म की पटकथा की पूर्व की कॉपी ऑनलाइन लीक हो गई है। उन्होंने जोर दिया कि इंटरनेट पर प्रसारित सामग्री जाली है।

‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार ‘ट्रांसफॉर्मर्स 4’ की कथित प्लॉट का विवरण वेबसाइटों पर दिख रहा है। लेकिन उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया है कि यह उनकी फिल्म की पटकथा है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास और पटकथा लेखक एहरन क्रूगर के पास स्टोरीलाइन है।

बे की ओर जारी एक वक्तव्य में कहा, ‘‘किसी दस्तावेज खोजने वाले व्यक्ति ने आज रिपोर्ट किया कि उसने ट्रांसफॉर्मर्स 4 के 120 वैध पन्ने बरामद कर लिए हैं। मैं 100 फीसदी कह सकता हूं कि यह पूरी तरह झूठ है।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 17:46

comments powered by Disqus