Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 09:49
मुंबई : हिंदी फिल्मों के बहुचर्चित अभिनेता रहे राजेश खन्ना के एक करीबी सहयोगी और पारिवारिक मित्र ने कहा कि लीवर संक्रमण के कारण खन्ना की मौत हुई। जावेरी ने कहा कि उन्हें लीवर की समस्या थी। उन्होंने भोजन करना बंद कर दिया था। अंतिम दिनों में वह जूस जैसे तरल आहार ही ले रहे थे।
खन्ना के परिवार में मौजूद सूत्रों ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर आज सुबह 10 बजे उनके बंगले से पवन हंस श्मशान घाट ले जाया जाएगा, जहां 11.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार खन्ना की मुंहबोली बहन बीती रात यहां पहुंची। इसीलिए अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 09:49