लेडी गागा का रेस्टोरेंट निकला सबसे खराब

लेडी गागा का रेस्टोरेंट निकला सबसे खराब

लंदन : स्वास्थ्य विभाग ने मैनहैटन स्थित लेडी गागा के रेस्तरां को कई नियमों के उल्लंघन के लिए सबसे खराब माने जाने वाले ‘सी’ श्रेणी में रखा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से ‘जोआन ट्राटोरिया’ नाम के इस रेस्तरां की कई खराब गतिविधियों के कारण इसे सी श्रेणी में रखा गया है।

किसी भी रेस्तरां को 28 या उससे अधिक नियमों के उल्लंघन पर सी श्रेणी में रखा जाता है और गागा के रेस्तरां ने 42 नियमों का उल्लंघन किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 09:33

comments powered by Disqus