Last Updated: Saturday, October 15, 2011, 04:34
लंदन : पॉप संगीत स्टार लेडी गागा को उस ऑनलाइन एनिमेटेड किरदार के खिलाफ रोक मिल गया है जिसे बच्चों की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिये गागा के गीतों पर नाचते हुए दिखाया गया है।
डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द मोशी डांस’ संगीत वीडियो के यू ट्यूब पर आने के बाद ‘लेडी गू गू’ बच्चों में बेहद लोकप्रिय हो गया है। इस एनिमेटेड किरदार को बनाने वाली मोशीमोन्सटर डॉट कॉम आई ट्यून के जरिये गीतों को जारी करने की योजना बनाई थी लेकिन लेडी गागा के कानूनी दल ने इसे अपराध माना और कार्टून किरदार को उनके गीतों का इस्तेमाल करने से रोकने के लिये अदालत में मुकदमा किया था।
इस पर सुनवाई करते हुए लंदन उच्च न्यायालय ने 10 अक्तूबर को दिये अपने आदेश में लेडी गागा के गीतों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 15, 2011, 10:04