Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 08:02
लंदन: एक अमेरिकी टीवी चैनल अब पॉप स्टार लेडी गागा के जीवन पर एक फिल्म बनाने जा रहा है. एस शोबिज की खबर के मुताबिक लाइफटाइम चैनल अब नोर्मैन स्नाइडर द्वारा लिखी गई पुस्तक फेम मॉन्स्टर ,द लेडी गागा स्टोरी पर द राइज एंड राइज ऑफ लेडी गागा नाम से फिल्म बना रहा है.
हालांकि इसमें गागा सीधे तौर पर खुद नहीं दिखेंगी. चैनल ने लेडी गागा का किरदार निभाने वाली अभिऩेत्री के लिये खोज शुरु कर दी है. गागा के न्यूयार्क में पलने बढ़ने से लेकर सुपरस्टार बनने तक का सफर इसमें दिखाया जायेगा.
चैनल ने कलाकार की खोज के लिये दिये गये बयान में कहा है कि गागा का किरदार निभाने वाली कलाकार अच्छा गाना गाये, यह जरुरी नहीं है.
First Published: Thursday, October 6, 2011, 13:32