Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 05:02
लंदन: पॉप सनसनी लेडी गागा ने कहा है कि उन्हें सिर्फ वे ही पुरुष पसंद हैं जिनके पास प्रतिभा और धीरज हो। उनका यह भी मानना है कि उनकी पसंद के पुरुष के पास हार्वर्ड विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए।
फीमेलफर्स्ट के अनुसार द ‘मेरी द नाइट’ की इस गायिका का कहना है कि उन्हें रिझाने के लिये किसी पुरुष को दिमाग से भी होशियार होना चाहिये।
लेडी गागा ने कहा कि वह अभी घर नहीं बसाना चाहती हैं और न ही किसी रिश्ते में बंधना चाहती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 11:59