लेडी गागा ने लांघी मर्यादा!

लेडी गागा ने लांघी मर्यादा!

लंदन: पॉप सनसनी लेडी गागा की थाई संस्कृति मंत्रालय के एक अधिकारी ने निन्दा की है । उन पर आरोप है कि पिछले महीने उन्होंने बैंकाक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान मोटरसाइकिल से झंडा बांधकर और भड़काऊ कपड़े पहन वाहन को मंच पर दौड़ाकर देश का अपमान किया ।

मंत्रालय ने कहा, ‘यह उचित नहीं है और इससे देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं ।’ संस्कृति मंत्रालय के स्थाई सचिव सोमचाई सींगलाई ने हालांकि कहा कि वह 26 वर्षीय गायिका के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते ।
गागा का एशिया टूर विवादों में है ।

इंडोनेशिया में इन शिकायतों के बाद उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था कि उन्होंने देश के अश्लीलता रोधी कानून का उल्लंघन किया है । (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 09:08

comments powered by Disqus