लेडी गागा पर एक करोड़ डॉलर का मुकदमा

लेडी गागा पर एक करोड़ डॉलर का मुकदमा

लेडी गागा पर एक करोड़ डॉलर का मुकदमा न्यूयार्क : पॉप स्टार लेडी गागा पर एक खिलौना निर्माता कंपनी ने एक करोड़ डालर का मुकदमा ठोक दिया है । कंपनी ने गागा की पसंद के अनुसार बनायी गयी गुड़िया को रिलीज करने में पॉप गायिका द्वारा जानबूझकर की जा रही देरी के लिए यह कदम उठाया है ।

एमजीए एनटरटेनमेंट ने 26 वर्षीय गागा पर आरोप लगाया है कि उन्होने अंतिम समय में इस गुड़िया में लगायी गयी वायस चिप को हटाने की अपील की है जिससे क्रिसमस के समय इसे स्टोर्स में नहीं पहुंचाया जा सकेगा।

न्यूयार्क डेली न्यूज ने यह खबर दी है । उन्होंने गागा पर विश्वासघात का भी आरोप लगाया है क्योंकि गागा चाहती हैं कि यह गुड़िया वर्ष 2013 में उनकी नयी एलबम और परफ्यूम के रिलीज होने के मौके पर बाजार में आए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 09:06

comments powered by Disqus