Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 10:40

लास एंजेलिस : पॉप गायिका मैडोना गायिका लेडी गागा के साथ प्रस्तुति देना चाहती हैं। वेबसाइट `मिरर डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक मैडोना ने अपने प्रबंधक से गागा के सामने यह प्रस्ताव रखने को कहा।
गागा के लेखक और उनकी अलबम के निर्माता विंसेंट हर्बर्ट ने कहा, मैडोना ने यैंकी स्टेडियम में उन्हें प्रस्तुति देने के बारे में पूछने को कहा। उनका प्रबंधक हमारे पास आया और उसने कहा कि मैडोना, गागा के साथ प्रस्तुति देना चाहती हैं।
वैसे 26 वर्षीया गागा अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर पाईं। हर्बर्ट ने कहा, वह खुद इसे करना चाहती थीं। लेकिन वह अपने संगीत दौरे की वजह से बंधी हुई हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 10:40