Last Updated: Monday, November 5, 2012, 23:56
जयपुर : जयपुर के एक मौलवी ने फिल्म ‘ले गया सद्दाम’ में इस्लाम का कथित अपमान करने को लेकर इसका प्रदर्शन रोकने के लिये फतवा जारी किया है। हालांकि फतवा जारी करने वाले मौलवी ने यह फिल्म नहीं देखी है।
जयपुर के घाटगेट इलाके के मौलवी अब्दुल सत्तार रिजवी ने फोन पर यह जानकारी देते हुये कहा, मुझ से आज कुछ लोग मिले थे जिन्होंने फिल्म ‘ले गया सद्दाम’ में इस्लाम धर्म की तौहीन करने की जानकारी दी।
रिजवी ने कहा कि फिल्म के निर्माता निर्देशक ने फिल्म में जो दिखाया है वह इस्लाम का अपमान है। रिजवी ने कहा कि उन्होंने समाज से संगठित होकर फिल्म का प्रदर्शन रोकने और विवादास्पद दृश्यों को हटाने के लिये फतवा जारी किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 23:56