Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 12:09
मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा लैला खान और उनके परिवार के पांच सदस्यों के अपहरण मामले में वन ठेकेदार परवेज टाक को नासिक जिले के इगतपुरी ले जाया गया। जहां पिछले साल उन लोगों की गोली मार कर हत्या करने का दावा किया गया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अब लैला की हत्या को राज को सुलझाने के लिए सारे तथ्योंह की पड़ताल करेगी। गौर हो कि नासिक के इगतपुरी में लैला खान का फार्महाउस है। वहीं, परवेज अब बार-बार अपने बयान बदल रहा है।
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा लैला और उनके परिवारवालों को अगवा करने की जांच कर रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान टाक ने कथित तौर पर लैला और उसके परिजनों की पिछले साल महाराष्ट्र में गोली मार कर हत्या किए जाने की बात कबूल की है। बहरहाल, अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक, टाक ने कहा कि शकीर हुसैन, लैला के ओशिवारा स्थित घर के चौकीदार और भाड़े के हत्यारा सोनू ने अदाकारा और उसके परिजनों की पिछले साल नौ फरवरी को हत्या कर दी। अधिकारियों ने कहा है कि अब वह टाक को उसके दावे की पुष्टि के लिए इगतपुरी ले जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 12:09