Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 18:05

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान के पिता नादिर शाह पटेल ने आज बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि उनकी पुत्री और उसके परिवार के गायब होने के बाद से महाराष्ट्र पुलिस ने शीघ्रता से जांच नहीं की। उन्होंने अनुरोध किया कि मामले को अपराध शाखा से लेकर सीबीआई को सौंपा जाये।
शहर की अपराध शाखा ने इस परिवार के पिछले साल गायब होने के रहस्य को सुलझाने का पिछले मंगलवार को दावा किया। पुलिस ने छह कंकालों की बरामदगी की है। माना जा रहा है कि इगतपुरी में पारिवारिक फार्म हाउस में मिले ये कंकाल लैला, उसकी मां सेलिना, तीन भाई-बहनों और एक रिश्तेदार के हैं।
परिवार की हत्या लैला के सौतेले बाप और उसकी मां के तीसरे पति परवेज टाक ने कथित तौर पर की है। परवेज जम्मू कश्मीर में अस्थायी ठेकेदार है। इस हत्या की बात जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा परवेज की गिरफ्तारी और उसके साथ पूछताछ के बाद सामने आयी।
पटेल ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस ने एक साल तक मामले की समुचित जांच नहीं की जबकि वह लोगों के लापता होने की शिकायत लिखा चुके थे।
याचिकाकर्ता के अनुसार उन्होंने लापता लोगों की शिकायत करने के लिए पिछले साल ओशीवारा पुलिस से संपर्क किया था। लेकिन परवेज की गिरफ्तारी तक पुलिस ने जांच नहीं शुरू की।
सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए पटेल ने कहा कि ओशीवारा एवं इगतपुरी पुलिस थानों के वरिष्ठ निरीक्षकों के खिलाफ भी कर्तव्य में लापरवाही की कार्रवाई होनी चाहिए। याचिका पर उपयुक्त समय पर सुनवाई होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 18:05