Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 00:10

मुंबई/नासिक: अदाकारा लैला खान केस में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। नासिक में लैला खान के फार्महाउस में सर्च ऑपरेशन के दौरान मानव शरीर के अवशेष मिले है। इस फॉर्महाउस से 6 नर-कंकाल मिले है। खुदाई के दौरान एक बैग में कपड़े भी मिले है जिसमें ज्यादातर कपड़े महिलाओं के है।
पुलिस को अदाकारा लैला खान के एक फार्म हाउस के निकट तीन खोपड़ी सहित मानव अवशेष मिले हैं। इससे संदेह बढ गया है कि यह अवशेष अदाकारा और उसके परिजनों के हो सकते हैं जो पिछले साल से लापता हैं।
एक दिन की तलाशी के बाद मुंबई अपराध शाखा की एक टीम ने मुंबई से 100 किलोमीटर दूर नासिक जिले में इगतपुरी में फार्म हाउस के नजदीक से अवशेषों को खोद कर निकाला।
बहरहाल, अभी अवशेषों की पहचान तो सत्यापित नहीं हो पायी है लेकिन काफी संभावना है कि ये लैला और उसके परिजनों के हों। चूंकि उनको अगवा करने वाले मुख्य संदिग्धों ने उनकी हत्या का दावा किया है।
अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। जांच में जुटे एक उच्च स्तरीय सूत्र ने कहा, ‘हमें आज शाम फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक से तीन खोपड़ियां और कपड़े के टुकड़े मिले हैं।’ वन ठेकेदार टाक द्वारा अदाकारा और उसके परिजनों की हत्या के बाद शवों को ठिकाने लगाने के दावों के बाद टीम उसे इगतपुरी ले गयी थी। सूत्र ने बताया कि टाक द्वारा बताये गए स्थानों से मानव अवशेष मिले हैं। अवशेष की पहचान के लिए फारेंसिक लेबोरेटरी भेजी जाएगी। बारिश और धुंध के कारण तलाशी अभियान में बाधा उत्पन्न हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 00:10