Last Updated: Friday, January 20, 2012, 07:40
लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार जेनिफर लॉपेज के ब्वायफेंड्र केस्पर स्मार्ट ने उनके बीच तकरीबन 20 साल के अंतर के बचाव के लिए ट्विटर का सहारा लिया है।
ई ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय स्मार्ट ‘ऑन द फ्लोर’ के लिए मशहूर गायिका के साथ डेटिंग को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं क्योंकि 42 वर्षीय लॉपेज उनसे उम्र में काफी बड़ी हैं। स्मार्ट ने ट्विटर पर लिखा है, ‘उम्र, हैसियत और लोगों के विचार बेतुके हैं।’
First Published: Friday, January 20, 2012, 13:12