`वंस अपॉन ए टाइम...2` के लिए इमरान को मिले 11 करोड़-‘Once Upon A Time in Mumbaai Again’: Imran Khan worth 11 crores?

`वंस अपॉन ए टाइम...2` के लिए इमरान को मिले 11 करोड़

`वंस अपॉन ए टाइम...2` के लिए इमरान को मिले 11 करोड़ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: आमिर खान के भांजे इमरान खान के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है। एकता कपूर की फिल्म `वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई- 2` के लिए इमरान खान को करीब 11 करोड़ रुपये मिले हैं। पिछले कुछ वक्त से इमरान का ग्राफ काफी चढ़ा है और उनके पास इस समय बड़े बैनर की तीन फिल्मे हैं। ‘जाने तू या जाने ना’ से फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले इमरान इस वक्त बॉलीवुड में छाए हुए है।

इमरान की हालिया रिलीज फिल्म ‘मटरु की बिजली का मंडोला’ कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन फिल्म में इमरान की भूमिका की काफी तारीफ हुई थी। 30 साल की उम्र में इमरान ने खुद को एक अच्छे अभिनेता के तौर पर स्थापित किया है जिससे उनकी डिमांड भी बढ़ गई है।



First Published: Thursday, May 2, 2013, 14:25

comments powered by Disqus