ओपेरा गायिका, कैथरीन जेनकिंस

वजन बढ़ा रही है कैथरीन जेनकिंस

वजन बढ़ा रही है कैथरीन जेनकिंसलंदन: ओपेरा गायिका कैथरीन जेनकिंस अपना वजन बढ़ा रही हैं। टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘डांसिंग विद द स्टार’ के बाद वह अपनी काया को तंदरूस्त बनाने में लग गयी हैं।

मिरर ऑन लाइन की खबरों के मुताबिक, प्रतियोगिता के आखरी चरण में पहुंचने वाली 31 वर्षीय गायिका कठिन प्रशिक्षण और अभ्यास के बाद एक बार फिर से शरीर को तंदरूस्त बनाना चाहती हैं।

जेनकिंस ने कहा कि अपने शरीर को फिर से खूबसूरत बनाने के लिए मैं कुछ और नहीं कर रही हूं। कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही मैने काफी वजन घटा लिया था लेकिन अब मैं सोचती हूं कि दिन-ब-दिन मैं और अधिक वजन कम नहीं करूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 15:22

comments powered by Disqus