`वरदान` नाम होने से नाराज हैं अनीता

`वरदान` नाम होने से नाराज हैं अनीता

`वरदान` नाम होने से नाराज हैं अनीता ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड के मरहूम सुपर स्टार राजेश खन्ना के बंगले का नाम बदले जाने से उनकी गर्लफ्रेंड का दावा करनेवाली अनीता आडवाणी नाराज है। उन्होंने कहा है कि अगर यह सच है तो राजेश की आत्मा को यह सुनकर बेहद दुख होगा। अनीता आडवाणी तब सुर्खियों में आई थी जब राजेश खन्ना का निधन हुआ था।

गौरतलब है कि बांद्रा में कार्टर रोड स्थित सुपरस्टार राजेश खन्ना के बंगले का नाम आशीर्वाद से बदल कर वरदान आशीर्वाद कर दिया गया है। परिवार के एक करीबी सूत्र का कहना है, यह काका की आखिरी इच्छा थी कि उनके बंगले का नाम बदल कर आशीर्वाद से वरदान आशीर्वाद रखा जाए।

काका अपनी इस इच्छा से पत्नी डिंपल कपाडिया, बेटियों और दामाद अक्षय कुमार को पहले से ही अवगत करा चुके थे। गौरतलब है कि आशीर्वाद को राजेश खन्ना ने अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार से खरीदा था। तब इसका नाम डिंपल था।

डिंपल राजेंद्र कुमार की बेटी का नाम था। काका को तब यह नहीं पता था कि उनकी शादी भी आगे चलकर डिंपल नाम की किसी लडकी से होगी। उन्होंने काफी समय तक बंगले का नाम नहीं बदला। जब राजेंद्र कुमार ने उन पर जोर दिया कि वे बंगले का नाम बदल लें तो उन्होंने इसका नाम आशीर्वाद रखा। इस बंगले में राजेश खन्ना करीब 40 साल रहे।

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 15:38

comments powered by Disqus