वाईपीडी-2 का फर्स्ट लुक जारी, फिल्म में सन्नी की पत्नी लिंडा की भी अहम भूमिका-‘Yamla Pagla Deewana 2’ trailer: The Deols are ready to tickle your funny bone!

वाईपीडी-2 का फर्स्ट लुक जारी

वाईपीडी-2 का फर्स्ट लुक जारीमुम्बई : धर्मेंद्र की अगली फिल्म यमला-पगला-दीवाना पार्ट- 2 का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की अगली फिल्म ‘यमला पगला दिवाना 2’ में उनकी पत्नी लिंडा और बेटा अलग अलग रूप में कदम रख रहे हैं।

वृद्ध अभिनेता एवं सन्नी के पिता धमेंद्र ने ‘यमला पगला दिवाना 2’ के फर्स्ट लुक पर संवाददाताओं से कहा कि मेरी बहु और सन्नी की पत्नी लिंडा ने इस फिल्म के लिए योगदान दिया है। सन्नी ने कहा कि उन्होंने लेखन विभाग में योगदान दिया हैं उन्होंने विचार दिए हैं। स्टोरी ब्रिटेन की मंदी के बारे में है। वह बड़े विचार लेकर आयीं और हमारी लेखिका थीं। सन्नी के बेटे करण फिल्मोद्योग की बारीकियां सीख रहे हैं और उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 09:31

comments powered by Disqus