Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 03:08
मुंबई: चंडीगढ़ की वान्या मिश्रा को देर रात एक भव्य समारोह में पेंटालून फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2012 का ताज पहनाया गया।
मिस इंडिया अर्थ का खिताब पुणे की 24 साल की प्राची मिश्रा के नाम रहा वहीं चेन्नई की सुंदरी 23 वर्षीय रोशेल मारिया राव मिस इंडिया इंटरनेशनल चुनी गयीं। 20 फाइनलिस्ट युवतियों में से चुनी गयी तीनों विजेताओं को पिछले साल की विजेताओं कनिष्ठा धनखड़, हसलीन कौर और अंकिता शौरी ने ताज पहनाया।
आयोजन के प्रस्तोता आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल थे। 19 वर्षीय वान्या मिस वर्ल्ड 2012 प्रतियोगिता में भारत की ओर से भाग लेंगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 20:35