`विक्की डोनर` करने से बचे नामी कलाकार: शोजित

`विक्की डोनर` करने से बचे नामी कलाकार: शोजित

`विक्की डोनर` करने से बचे नामी कलाकार: शोजितमुम्बई : फिल्म निर्देशक शोजित सरकार के पास अपनी फिल्म `विक्की डोनर` में नए कलाकारों को मौका देने का एक उचित कारण था। उनका कहना है कि एक नामी अभिनेता ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

सरकार ने कहा, फिल्म की कहानी बहुत अपरम्परागत थी और जब मैं एक नामी अभिनेता के पास पटकथा लेकर पहुंचा, तो उन्हें वह पसंद आई, लेकिन उनके मन में कुछ आशंकाएं थीं। इसके बाद मुझे लगा कि कोई भी नामी अभिनेता इस फिल्म में काम करने के लिए राजी नहीं होगा।

मुम्बई स्थित विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल में बातचीत के दौरान सरकार ने कहा, तब मैंने फैसला लिया कि मैं फिल्म में बिल्कुल नए कलाकारों को मौका दूंगा।

स्पर्म डोनेशन के विषय पर आधारित इस फिल्म में नया चेहरा यामिनी गौतम भी मुख्य किरदार में नजर आईं थी।

सरकार ने कहा, हमने आयुष्मान का चयन आसानी से कर लिया था, लेकिन अभिनेत्री चुनने के लिए हमें बहुत अधिक ऑडिशन लेने पड़े। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 18:56

comments powered by Disqus