Last Updated: Monday, March 25, 2013, 12:02

लंदन: गायिका से फैशन डिजायनर बनीं विक्टोरिया बेकहम के महिलाओं के पॉप बैंड ‘स्पाइस गर्ल्स’ के दौरे में शामिल होने से कथित इनकार के बाद एक टेलीविज़न शो द्वारा नई स्पाइस गर्ल की तलाश करने की खबरें आ रही हैं।
पॉश स्पाइस के नाम से प्रसिद्ध विक्टोरिया ने कहा है कि वह फिर स्पाइस गर्ल्स के लिए कभी नहीं गाएंगी। बैंड की अन्य सदस्यों गेरी हैलीवेल, एमा बंटन, मेलानी चिशोल्म और मेलानी ब्राउन ने एक रियेलिटी शो शुरू करने के लिए टेलीविजन निर्माताओं से बातचीत शुरू कर दी है।
डिजिटल स्पाई के अनुसार शो का नेतृत्व गेरी करेंगी। शो का नाम ‘वाना बी स्पाइस’ रखे जाने की उम्मीद है। मौजूदा, पूर्व या नवोदित गायिकाएं इसमें भाग ले सकती हैं।
एक सूत्र ने कहा कि विक्टोरिया स्पाइस गर्ल्स के लिए प्रस्तुति नहीं देंगी। वह बैंड की अन्य गायिकाओं से प्यार करती हैं और उनका सम्मान करती हैं लेकिन अब उनका पूरा ध्यान परिवार और फैशन व्यवसाय पर है। बैंड की अन्य गायिकाएं खासकर गेरी का मानना है कि वे अभी बहुत कुछ हासिल कर सकती हैं और वे जानती हैं कि उनके प्रशंसक अब भी उन्हें मंच पर प्रस्तुति देते हुए देखना चाहते हैं। वे विक्टोरिया को अपनी योजना में शामिल करना चाहती हैं लेकिन विक्टोरिया फैशन उद्योग में अपना भावी करियर देखती हैं इसलिए उन्हें अन्य योजना पर विचार करना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 12:02