Last Updated: Friday, March 22, 2013, 12:25

न्यूयॉर्क : स्वीडिश फैशन ब्रांड एच एंड एम ने मशहूर गायिका बियोंसे को अपना नया ब्रांड दूत बनाया है। वे इस कंपनी के ग्रीष्मकालीन विज्ञापनों में दिखने वाली हैं।
शुरू में ऐसी अफवाह थी कि एक बच्चे की इस 31 वर्षीय मां को नववर्ष के मौके पर बहामा में शूटिंग करते देखा गया है। हालांकि बाद में उनके समूह की नर्तकियों में से एक ने अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा कर दिया।
हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, अब बियोंस ने भी ब्रांड के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 12:11