Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 15:47
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : फिल्म ‘पा’, ‘इश्किया’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ में शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन को अपनी कार के शीशों पर काली फिल्म लगा कर चलाना बेहद पसंद है। कार पर काली फिल्म लगाने के लिए यातायात पुलिस विद्या पर कई बार जुर्माना भी लगा चुकी है लेकिन विद्या को इसकी परवाह नहीं।
मुंबई यातायात पुलिस विद्या बालन कई बार जुर्माना वसूल चुकी है। अभिनेत्री ने इन काले शीशों को बदलने से इनकार कर दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ माह में पुलिस ने कई बार विद्या की गाड़ी को पकड़ा। विद्या को अपने गाड़ी के काले शीशे हटाने या जुर्माना भरने को कहा गया। हालांकि लगता है विद्या को काले शीशे हटाना नहीं चाहतीं।
विद्या के एक करीबी के अनुसार वे दो कारणों से काले शीशे नहीं हटाना चाहतीं। एक तो वे बिना बात किसे का आकर्षण का केंद्र नहीं बनना चाहतीं। दूसरा तीखी धूप उन्हें बर्दाश्त नहीं।
First Published: Sunday, February 10, 2013, 15:47