विद्या की सादगी के कायल हैं इमरान हाशमी

विद्या की सादगी के कायल हैं इमरान हाशमी

विद्या की सादगी के कायल हैं इमरान हाशमीमुंबई : अभिनेत्री विद्या बालन के साथ दूसरी बार काम कर रहे अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि वह विद्या के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उसकी सादगी के कायल हैं। विद्या को राष्ट्रीय पुरस्कार दिला चुकी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में एक साथ दिखने के बाद अब दोनों हास्य फिल्म ‘घनचक्कर’ में साथ नजर आएंगे।

इमरान ने गुरुवार रात यहां कहा, ‘मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, मुझे उनकी सादगी पसंद है। वह अलग-अलग तरह की फिल्में करती हैं और अपनी फिल्मों के चुनाव के कारण वह बाकी सब से अलग नजर आती हैं।’ विद्या भी इमरान की तारीफ करने में पीछे नहीं रहीं।

उनका कहना है, ‘इस फिल्म (घनचक्कर) में इमरान ने अभी तक का सबसे बेहतर काम किया है। वह नई और दिलचस्प फिल्में कर रहे हैं।’ लेकिन विद्या को अपने सह-कलाकार से एक शिकायत भी है। विद्या कहती हैं, ‘ऐसे कई मौके आए जब मैं ठहाके लगाकर हंसी लेकिन इमरान के चेहरे पर कोई भाव ही नहीं होता, वह हंसते नहीं हैं।’

इस बारे में इमरान का कहना है, ‘यह फिल्मों में मेरे नकारात्मक और गुस्से से भरे किरदारों के कारण है.. मैं जीवन में काफी गंभीर हो गया हूं और शायद यही वजह है कि मुझे चीजें हास्यप्रद नहीं लगतीं और मैं नहीं हंसता। मैं कुछ हल्की चीजें करना चाहता हूं (हल्की-फुल्की फिल्में)।’ यह फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 21:37

comments powered by Disqus