Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 13:06

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करानेवाली शर्लिन चोपड़ा के एक बयान से खासा विवाद हो गया है। उन्होंने यह बयान या यूं कहे तो तथाकथित इच्छा विद्या बालन के बारे में जाहिर की है।
शर्लिन ने कहा है कि वो विद्या बालन की दीवानी हैं और उनके साथ इंटिमेट होना चाहती हैं। यानी वह उनके साथ लेस्बियन रिलेशन स्थापित चाहती हैं।
शर्लिन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं विद्या के साथ पैशिनेट सीन करने की ख्वाहिशमंद हूं। अगर वह सुन रही हैं तो मैं उनसे कहना चाहती हूं कि विद्या मैं सिद्धार्थ रॉय कपूर से ज्यादा अच्छी तरह तुम्हारी केयर करुंगी।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ रॉय कपूर विद्या बालन के ब्वॉयफ्रेंड है। शर्लिन की इन बातों पर विद्या ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
शर्लिन पहली ऐसी भारतीय महिला है जिन्होंने प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है और साथ ही उन्हें इस बात पर गर्व है कि वो प्लेबॉय मैगजीन के लिए फोटोशूट करने वाली पहली इंडियन हैं।
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 13:06