Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 08:57

मुंबई : अभिनेत्री विद्या बालन और उनके मित्र सिद्धार्थ राय कपूर की दिसंबर में शादी होने की अफवाहें तेज हैं लेकिन यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ कपूर इस पर मौन साधे हुए हैं। कहा जाता है कि 34 वर्षीय विद्या और 38 वर्षीय सिद्धार्थ पिछले कुछ समय से साथ ही नजर आते हैं।
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित ‘बरफी’ की डीवीडी लान्च किए जाने के मौके पर सिद्धार्थ ने शादी के सवालों से बचते हुए कहा ‘आप मुझसे बेहतर जानते हैं।’ विद्या इन दिनों इमरान हाशमी के साथ ‘घनचक्कर’ की शूटिंग कर रही हैं। खबर है कि उन्होंने शूटिंग से छुट्टी ली है और दिसंबर के मध्य तक काम नहीं करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 08:57