Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 04:59
मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उनके मित्र तथा फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा ने हिंदी फिल्म उद्योग को 'परिंदा', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और '3 इडियट्स' जैसी बेहद सफल फिल्में दी हैं लेकिन दर्शको ने उनका श्रेष्ठ काम अब तक नहीं देखा है। अनिल ने कहा, मेरे लिहाज से विधु का श्रेष्ठ आना अभी बाकी है। मैं मानता हूं कि विधु जितने समर्पित हैं, अपने काम के प्रति जितने गम्भीर हैं और फिल्म निर्माण को लेकर उनकी जो दृष्टि है, उस अनुसार उन्होंने अपनी श्रेष्ठ कृति लोगों तक नहीं पहुंचाई है।
विधु ने फिल्म जगत में तीन दशक पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर विधु ने अपनी फिल्मों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें पहली फिल्म 1989 में प्रदर्शित 'परिंदा' थी।
विधु अब अपनी नई फिल्म 'फेरारी की सवारी' का काम शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सरमन जोशी और बोमन इरानी मुख्य भूमिका अदा करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 10:29