विवाह टूटने पर शर्मिदा थीं किम कारदाशियां

विवाह टूटने पर शर्मिदा थीं किम कारदाशियां

विवाह टूटने पर शर्मिदा थीं किम कारदाशियां
लंदन : सोशलाइट किम कारदाशियां स्वीकार करती हैं कि जब बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज संग उनका विवाह मात्र 72 दिन बाद ही टूट गया तो वह काफी शर्मिदा हुई थीं।

एक वेबसाइट के मुताबिक 31 वर्षीया कारदाशियां कहती हैं, स्पष्ट है कि जब आपको प्यार होता है और यह बहुत तेजी से व टीवी शो में हो और आप टीवी पर विवाह करें लेकिन आपका विवाह लोगों की आशाओं के अनुरूप सफल न हो तो यह शर्मिदा कर देने वाली स्थिति होती है। अब कारदाशियां अपने जीवन में निजता चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि आपको लोगों के सामने इतने खुले रूप में नहीं होना चाहिए। आपको कुछ चीजें निजी रखनी चाहिए। कारदाशियां वर्तमान में गायक केनी वेस्ट के साथ समय गुजार रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 13:34

comments powered by Disqus