Last Updated: Friday, January 20, 2012, 07:23
लंदन : पिंक फ्लोयड के लिए मशहूर रोजर वाटर्स लंबे समय से अपनी मंगतेर रहीं लौरी डुरिंग के साथ विवाह बंधन में बंध गए। यह उनकी चौथी शादी है।
सूत्रों के अनुसार 68 वर्षीय इस संगीतकार ने महज छह मेहमानों के सामने न्यूयार्क के साउथेंपटन में 14 जनवरी को शादी की।
रोजर के साक्षात्कार के बाद रेडियो डीजे हॉवर्ड स्टेर्न ने इस विवाह की घोषणा की। स्टेर्न ने ट्विट किया कि रोजर वाटर्स ने हाल ही में घोषणा की कि शनिवार 14 जनवरी को वह चौथी पत्नी और लंबे समय से गर्लफेंड्र के साथ विवाह बंधन में बंध गए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 12:54